सेना प्रमुख सुहाग का आरोप, वी के सिंह ने रोकना चाहा था मेरा प्रमोशन
नई दिल्ली । सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह पर उनका प्रमोशन रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिए अपने हलफनामे में कहा कि पूर्व सेना प्रमुख का तरीका और इरादा गलत था।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, हलफनामे में लिखा है कि 2012 में उनको तत्कालीन सेना प्रमुख प्रताडि़त कर रहे थे। उनका मसकद पदोन्नति को रोकना था ताकि वे (सुहाग) सेना का कमांडर न बन जाएं। उनके खिलाफ कई आधारहीन आरोप भी लगाए गए।
लेफि्टनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) रवि दस्ताने ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डालकर कहा था कि सुहाग को पक्षपात करके सेना प्रमुख बनाया गया था। इसके जवाब में ही सुहाग ने यह हलफनामा दिया है।
गौरतलब है कि सुहाग के नेतृत्व वाली यूनिट पर 2012 में अप्रैल से मई के बीच पूर्वोत्तर में हत्याएं और लूटपाट का आरोप लगा था। जिस पर तत्कालीन सेना प्रमुख सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और उनका प्रमोशन रोक दिया।