सेना नही संघ कर रहा दावा : सर्जिकल स्ट्राइक में पाक की दो चौकियां भी हुईं थी ध्वस्त
नई दिल्ली । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सेना की सीमित सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) के सुबूत सार्वजनिक करने की विपक्ष की मांग के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने खुलासा किया है।
मुखपत्र ऑर्गनाइजर के मुताबिक, इस कार्रवाई में आतंकवादियों के पांच लॉन्च पैडो को नष्ट करने के साथ ही इनके बेहद पास स्थित पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों को भी नेस्तनाबूद किया गया था।
उरी हमले का बदले लेने के लिए की गई सेना की इस कार्रवाई का अब तक का यह पहला विस्तृत विवरण है। ऑर्गनाइजर के ताजा अंक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य उरी की 19वीं डिविजन, कुपवाड़ा की 28वीं डिविजन और राजौरी के 25वीं डिविजन के अधिकार क्षेत्र में थे।
एच-आवर के कुछ घंटे पहले कुपवाड़ा डिविजन ने अभियान के ठीक विपरीत दिशा में स्थिति चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलियां चलाईं और मोर्टार के गोले दागे।
यह कवायद पाकिस्तानी सेना का ध्यान भटकाने के लिए की गई थी। समझा जाता है कि यह रिपोर्ट राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षक नितिन ए गोखले ने लिखी हैं जिन्हें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का करीबी माना जाता है।