सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर से करोड़ो रुपये कैश और अवैध हथियारों का ज़खीरा मिला
मेरठ। मेरठ के सिविल लाइंस इलाके में रह रहे सेना के रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर हुई छापेमारी में करोडो रुपये की नगदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। यह छापेमारी डीआरआई(डायरेक्ट्रेट ऑफ़ रेवन्यू इंटेलिजेंस) द्वारा की गयी थी। छापेमारी के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें भी बरामद हुई हैं जिन्हे देखकर लगता है कि रिटायर्ड सैन्य अधिकारी बड़े स्तर पर तस्करी के काम से जुड़ा था।
इस सैन्य अधिकारी के घर से प्रतिबंधित और दुर्लभ जानवरों के 117 किलो मांस बरामद किए गए हैं. साथ ही इन जानवरों की सींग, खाल और दूसरे अंग भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान 150 से ज़्यादा हथियार बरामद किए हैं. इसमें क़रीब 40 राइफ़ल और पिस्टल शामिल हैं. रिटायर्ड कर्नल के घर से 2 लाख कारतूस भी मिले हैं।
पूर्व सैन्य अधिकारी देवेंद्र कुमार के घर के एक अस्थायी गोदाम में नीलगाय का 117 किलो मांस, एक करोड़ नकदी, 40 बंदूकें, हिरणों की पांच खोपड़ियों, सांभर हिरण के सींग, काले हिरण और चिकारा के सींग, जानवर की खाल और हाथी दांत बरामद किए गए हैं। इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है।