सेंट स्टीफेंस कॉलेज में ममता का आमंत्रण रद्द, तृणमूल ने बताया संघ का षड्यंत्र
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक अगस्त को दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब ममता बनर्जी सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्र छात्राओं से रूबरू नहीं हो पाएंगी।
पीटीआई के अनुसार सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ममता बनर्जी का आमंत्रण रद्द कर दिया गया है। हालाँकि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली सोसायटी ने ममता बनर्जी को आमंत्रण पत्र भेजा था, जिस पर ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में शामिल होने को सहमति दे दी थी।
वहीँ अंतिम समय पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल ने ममता बनर्जी को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति रद्द कर दी। इसकी जानकारी ममता बनर्जी को दे दी गयी।
कार्यक्रम में ममता बनर्जी का आमंत्रण रद्द होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी और आरएसएस को ज़िम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया है कि यह संघ और बीजेपी का षड्यंत्र है लेकिन ममता बनर्जी की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता।
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पहले शिकागो में स्वामी विवेकानन्द के कार्यक्रम, उसके बाद चीन दौरा और अब सेंट स्टीफेंस कॉलेज में ममता बनर्जी का कार्यक्रम रद्द होने से साफ़ है कि इसके पीछे संघ और बीजेपी का हाथ है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 31 जुलाई को दिल्ली पहुँच रही हैं। 31 जुलाई को वे कांस्टीट्यूशन क्लब में कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। ममता बनर्जी को सेंट स्टीफेन्स कॉलेज के एक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होना था लेकिन इस कार्यक्रम में उनका आमंत्रण रद्द कर दिया गया है।
वहीँ अब सियासी हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी 01 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा विपक्ष से भी मिलेंगी।