सूचना प्रसारण मंत्रालय ने NDTV पर एक दिन के बैन का आदेश को स्थगित किया
नई दिल्ली । सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एनडीटीवी पर एक दिन के बैन लगाने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए एक दिन के प्रतिबंध को आज एनडीटीवी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी । जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दी थी।
सरकार ने एनडीटीवी इंडिया पर इसी साल जनवरी में पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान संवेदनशील जानकारी का प्रसारण करने का आरोप लगाते हुए बुधवार, 9 नवंबर को उसे एक दिन के लिए ऑफएयर रखे जाने का आदेश दिया है।
पीटीआर्इ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ जारी आदेश को रोक दिया है। वहीं एएनआई के अनुसार, हाल फिलहाल नौ नवंबर के ब्लैक आउट आदेश को होल्ड पर रखा गया है। मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को चैनल ने बैन के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
बता दें कि सरकार द्वारा एनडीटीवी के प्रसारण पर एक दिन के बैन का देशभर में विरोध सामने आने लगा था । सॉशल मीडिया पर भी यूजर्स सरकार के फैसले के विरोध में अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे थे ।