सूखे पर गुजरात के आंकड़े ना होने पर सुप्रीमकोर्ट ने लगाई केंद्र को कड़ी फटकार
नई दिल्ली। देश में सूखे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरा केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मंगलवार को अपना पक्ष रखा। इस दौरान सरकार ने बताया कि 10 राज्यों के 256 जिलों में लगभग 33 करोड़ लोग सूखे से प्रभावित हैं।
इस पर अदालत ने पूछा की सरकार के आंकड़ों में गुजरात का जिक्र क्यों नहीं है तो केंद्र ने कहा कि उसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्र ने बताया कि सूखे के चलते केंद्र ने मनरेगा के अंतर्गत तय किए गए 38500 करोड़ के फंड से 19555 करोड़ जारी कर दिए हैं।
किसानों को राहत पर केंद्र ने अदालत को बताया कि सूखा प्रभावित इलाकों में बैंक किसानों पर नरमी बरतेंगे और उनके लोन को फिर से शेड्यूल किया गया है लेकिन यह सुविधा डिफाल्टरों और सम्पन्न लोगों पर लागू नहीं होगी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आपदा अनुमान फंड नहीं बनाने पर केंद्र को घेरा।