सुशील मोदी बोले “रैली स्थगित कर दें लालू”, लालू का जबाव “हमे न पढ़ाएं मोदी”
पटना। पटना में 27 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय जनता दल की बीजेपी भगाओ रैली को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं लालू से अपील करूँगा कि वे बिहार में बाढ़ के मद्देनजर रैली को टाल दें।
सुशील मोदी की अपील पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “सुशील मोदी हमे न पढ़ाएं, क्या हम रैली नहीं करेंगे तो बाढ़ रुक जाएगा।”
लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा, ‘हम इनको (बीजेपी) हटाने के लिए रैली कर रहे हैं, ऐसे में रैली स्थगित करने का सवाल ही नहीं है।’ लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘पिछले साल महागठबंधन की सरकार थी, तब भी बाढ़ आई थी, उस वक्त प्रधानमंत्री हवा में भी हवा खाने नहीं आए।’
‘उस वक्त प्रधानमंत्री ने न केंद्रीय मंत्री को भेजा था न किसी अधिकारी को. एक पैसा भी नहीं भेजा था।’ आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को इतनी ही बाढ़ पीड़ितों की चिंता है तो वे सड़क से जाएं और लोगों का हालचाल पूछें।’
वहीँ बीजेपी के बयान से आरजेडी ने किनारा कर लिया है। पार्टी का कहना है कि रैली अपने तय समय पर ही होगी. हालांकि वे इस बात को भी स्वीकारते हैं कि बाढ़ का असर रैली में जुटने वाली भीड़ पर दिख सकती है।
आरजेडी नेताओं का कहना है कि बाढ़ के माहौल के बीच भी लालू यादव और तेजस्वी यादव की रैली को लेकर जनता का उत्साह चरम पर है. वे भारी संख्या में पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे।