सुरक्षा में सेंध : पुलिस वर्दी में घुसे लोग फायरिंग कर खालिस्तान के चार सरगनाओं को छुड़ा ले गए
अमृतसर । पंजाब की नाभा जेल में रविवार को हथियारबंद लोगों ने जेल पर धावा बोलकर खालिस्तान के दो सरगनाओ को जेल छुड़ाकर फरार हो गए । मिली जानकारी के अनुसार जेल में करीब 10 हथियार बंद लोग दाखिल हुए । पुलिस के अनुसार ये सभी पुलिस की वर्दी पहनकर जेल में घुसे थे और उन्होंने लगभग 100 राउंड फायर किए थे।
वे लोग वहां बंद खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटो और उनके चार साथियों को छुड़ाकर ले गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच चल रही है। बाकी जिन लोगों को वे लोग ले गए उनका नाम गुरप्रीत सिंह, विक्की सिंह गंडोरा, नितिन देओल और विक्रमजीत सिंह विक्की है। भागने वालों में दो आतंकी हैं।
#UPDATE: 4 other gangsters who were freed by 10 armed men from Nabha jail are Gurpreet Singh,Vicky Gondra,Nitin Deol, Vikramjeet Singh Vicky
— ANI (@ANI) November 27, 2016
इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं । पुलिस की यूनिफॉर्म में आतंकियों का जेल में घुसना और बेखौफ तरीके से फायरिंग करके दो आतंकियों को छुड़ा ले जाना अपने आप में एक दुसाहसिक घटना है । फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । बताया गया कि पुलिस जेल से भागे आतंकियों के संदिग्ध ठिकानो को भी खंगाल रही है जहाँ जेल से भागे आतंकियों के छिपे होने की सम्भावना है ।