सुब्रमण्यन स्वामी ने खोली पोल: कहा “मोदी सरकार के जीडीपी के आंकड़े फ़र्ज़ी”
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने दावा किया है कि मोदी सरकार द्वारा दिए गए जीडीपी आंकड़े फ़र्ज़ी हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार दबाव डालकर जीडीपी आंकड़ों में हेराफेरी कराती है।
उन्होंने रहस्योघाटन करते हुए कहा कि सरकार केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अधिकारियों पर बेहतर आर्थिक आंकड़े देने के लिए दबाव बनाया था। जिससे यह दिखाया जा सके कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था और जीडीपी पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।
शनिवार को अहमदाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र सरकार पर सीएसओ के अधिकारियों पर अच्छे आंकड़े देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया।
स्वामी ने कहा कि ‘कृपा करके जीडीपी के तिमाही आंकड़ों पर न जाएं। वे सब फर्जी हैं। यह बात मैं आपको कह रहा हूं, क्योंकि मेरे पिता ने सीएसओ की स्थापना की थी।
उन्होंने मोदी सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि हाल ही में मैं केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा (सांख्यिकी मंत्री) के साथ वहां गया था। उन्होंने सीएसओ अधिकारियों को आदेश दिया, क्योंकि नोटबंदी पर आंकड़े देने का दबाव था।
स्वामी ने नोट बंदी का हवाला देते हुए कहा कि जीडीपी के ऐसे आंकड़े जारी किये जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि “मैं घबराहट महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि इसका प्रभाव पड़ा है।” स्वामी ने कहा कि ऐसे में तिमाही आंकड़ों पर भरोसा न करें।
सुब्रमण्यन स्वामी के हालिया बयान से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्वामी ने मोदी सरकार पर जीडीपी आंकड़ों में हेरफेर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद अब विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोल सकता है। समझा जाता है कि स्वामी के बयान का असर सोमवार को संसद में दिखाई देगा।
Mr swami you himself is a contervicial personality,as you always use introduce Modi govt.,it’s funny,are you not a BJP,MP,if yes why you are introduce Modi govt. please elaborate about your double standard stand. Thanks