सुब्रमण्यम स्वामी को लाए थे सोनिया को गाली देने अब वो बन गए बीजेपी के लिए भस्मासुर : लालू
नई दिल्ली । भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर भाजपा में मची खींचतान के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह स्वामी का लाए थे सोनिया गांधी को गाली देने के लिए लेकिन वह तो उनके लिए ही भस्मासुर बन गए हैं ।
Subramanian Swamy ko laye the Sonia Gandhi ko gali dene,ab in logon ke maathe mein Bhasmasur bane hui hai-Lalu Yadav pic.twitter.com/REzhRMRyC8
— ANI (@ANI) June 28, 2016
भाजपा ने सुब्रमण्यम स्वामी को राज्यसभा सदस्य बनाकर संसद के राज्यसभा में भेजा लेकिन अब स्वामी के बयानों से भाजपा भी परेशान नजर आ रही है । सुब्रमण्यम स्वामी के बयानों से वित्त मंत्री अरुण जेटली काफी नाराज बताए जा रहे हैं, वह स्वामी पर कार्रवाई चाहते हैं इसलिए चीन दौरा छोटा कर वापस लौट आए. इस संबंध में मंगलवार सुबह 11 बजे उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात भी होनी थी जो फिलहाल टल गई ।
भाजपा ने अपने राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के दो कार्यक्रम सोमवार को रद्द कर दिए । इनमें से एक कार्यक्रम रविवार को मुंबई में होना था और दूसरा चेन्नई में आरएसएस का था । भाजपा की यह कार्रवाई स्वामी के हालिया विवादित और बड़बोले बयानों के बाद हुई है । स्वामी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा था । उन्होंने उनकी नीतिओं और देशभक्ति पर भी सवाल उठाए थे ।