सुब्रमण्यम स्वामी की नई थ्योरी: चोरी की ज़मींन पर बना है ताजमहल

सुब्रमण्यम स्वामी की नई थ्योरी: चोरी की ज़मींन पर बना है ताजमहल

नई दिल्ली। ताजमहल को लेकर बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा की गयी विवादित टिप्पणी के समर्थन में आये बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ताजमहल चोरी की ज़मींन पर बना है।

सीएनएन न्यूज़ 18 पर डिबेट में भाग लेते हुए स्वामी ने कहा कि दिक्कत चीजों को बयान करने में है। सोम विचारों के बाजार में हैं। लोग अगर उन्हें नकार दें, तो यह सबसे बेहतरीन जवाब होगा।

स्वामी ने कहा कि शाहजहां ने उसके लिए जयपुर के राजा पर जमीन के लिए दबाव बनाया था। मुआवजे के तौर पर तब उसे 40 गांव दिए थे। जल्द ही वह उन दस्तावेजों को सबके सामने जाहिर करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि वहां पहले से मंदिर था या नहीं। लेकिन बहुत सारी चीजें हैं, जो दर्शाती हैं कि भारतीयों का डीएनए एक जैसा है।

गौरतलब है कि सरधना से विधायक संगीत सोम ने सोमवार को ताज महल को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर कलंक बताया था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital