सुब्रमणियम स्वामी ने स्वीकारा ‘बहुमत से दूर हो चुकी है बीजेपी’

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी द्वारा लोकसभा चुनाव के परिणामो को लेकर दिए गए बयान से बीजेपी नेताओं की नींद उड़ सकती है। सुब्रमणियम स्वामी ने स्वीकार किया है कि इस बार बीजेपी को 2014 के चुनाव की तरह बंपर सफलता नहीं मिलेगी और उसके पास बहुमत के लाले पड़ सकते हैं।
स्वामी के मुताबिक यदि बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गयी होती तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हालत और अधिक ख़राब हो सकती थी। लोकसभा चुनावो के परिणाम 23 मई को आएंगे लेकिन सुब्रमणियम स्वामी अभी से मानकर चल रहे हैं कि बीजेपी अपने बूते बहुमत से दूर है और यदि उसे 220 से 230 सीटें तक मिलती हैं तो उसे सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों का सहारा लेना होगा।
सुब्रमणियम स्वामी ने कहा कि यदि एनडीए सहयोगियों को 30 सीटें तक मिलती हैं तो भी बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए करीब 30 सीटों की आवश्यकता होगी। ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और बीजू जनता दल (बीजेडी) जैसे दल समर्थन कर सकते हैं।
नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने को लेकर सुब्रमणियम स्वामी ने कहा यदि बसपा नेतृत्व परिवर्तन की मांग करती है तो इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने कहा कि यदि बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गयी होती तो बीजेपी 150 से 160 सीटों निपट जाती।