सुबह गौ हत्या के विरोध में कर रहा था प्रदर्शन, शाम को गौतस्करी करते पकड़ा गया बजरंग दल नेता

सुबह गौ हत्या के विरोध में कर रहा था प्रदर्शन, शाम को गौतस्करी करते पकड़ा गया बजरंग दल नेता

मैंगलुरु। मैंगलुरु में गौ तस्करी करने के आरोप में एक बजरंग दल नेता को पुलिस ने रंगे हाथो धर दबोचा। शशि कुमार नामक बजरंग दल नेता के कब्ज़े से चार गाय और एक बछड़ा भी बरामद हुआ है।

इससे पहले गुरूवार को गौ हत्या और गौ तस्करी के बिरोध में विहिप और बजरंग दल द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शशि कुमार शामिल हुआ था। वहीँ इसी रात शशि कुमार को गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरूवार रात को पुलिस को कदांबू इलाके में गौ तस्करी की सूचना मिली। निशानदेही और पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बजरंग दल नेता की पिकअप वैन को रोक लिया।

पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसमे कथित तौर पर चार गाय और एक बछड़ा मिला। इस पिकअप वैन में खुद बजरंगदल नेता शशि कुमार भी बैठा था। पुलिस ने मौके से शशिकुमार और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुष्टि कि शशिकुमार विट्टलपदनूर जिले का है और बजरंग दल का सदस्य है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शशि कुमार खुद को बजरंग दल से जुड़े होने का फायदा उठाता था। गौ तस्करी की सूचनाओं के बावजूद भी पुलिस जल्दी उसपर यकीन नहीं कर पा रही थी। लेकिन इस बार जो पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वैन में बजरंग दल नेता स्वयं भी मौजूद है और वह गायो की तस्करी कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि गायों और बछड़ों को ले जाने के लिए इस पिकअप वैन को मोडीफाइड किया गया था जिससे कि कोई भांप ना पाए कि ट्रक के अंदर क्या ले जाया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital