सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए राज ठाकरे की मनसे ने लगायी 49 फीट ऊँची दही हांडी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए राज ठाकरे की मनसे ने लगायी 49 फीट ऊँची दही हांडी

मुंबई । दही हांडी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का असर मुंबई में सभी जगह देंखने को मिल रहा है लेकिन राज ठाकरे की पार्टी मनसे (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं द्वारा थाणे में 49 फीट ऊंची हांडी लगाई है जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमत ऊंचाई से दोगुनी है। माना जा रहा है कि एमएनसे प्रमुख राज ठाकरे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश पर प्रतिक्रिया देते हेतु कार्यक्रम के आयोजक अविनाश जाधव ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट यह निर्धारित नहीं कर सकता कि हम अपना त्यौहार कैसे मनाएं । अगर मैंने किसी कानून का उल्लंघन किया है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं। “

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज ठाकरे ने सिर्फ वोट बैंक के चक्कर में गाइडलाइंस को ना मानने का ऐलान किया है। राज ठाकरे ने गोविंदाओं से अपील की है कि वो जिस तरह से पहले दही हांडी खेलते थे। उसी तरह से इस बार भी खेलें। हालांकि ठाकरे के इस विरोध के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। लेकिन उनपर अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने दही हांडी की ऊंचाई बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी थी । इस आदेश के मुताबिक दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट से ज़्यादा नहीं होगी और इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital