सुप्रीमकोर्ट में हुई यूपीए के आधार कार्ड की जीत: कांग्रेस
नई दिल्ली। आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस ने कोर्ट के फैसले को यूपीए सरकार के आधार कार्ड की जीत और बीजेपी के मूँह पर तमाचा बताया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा , ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से निजता के अधिकार को बरकरार रखा है। मोदी सरकार की कठोर धारा 57 निरस्त हुई.’ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नागरिकों के जो डेटा एकत्र किए गए हैं उनको नष्ट किया जाए।’
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘यह बीजेपी के मुंह पर तमाचा है। जस्टिस सीकरी के फैसले ने आधार अधिनियम की धारा 57 को निरस्त कर दिया और कहा कि यह असंवैधानिक है। बायोमैट्रिक डेटा का व्यावसायिक उपयोग करने की योजना विफल हुई।’
गौरतलब है कि सुप्रीमकोर्ट ने मोबाईल सिम, बैंक एकाउंट और स्कूल में बच्चो के एडमिशन के लिए आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। हालाँकि पैनकार्ड बनवाने, आयकर रिटर्न भरने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की अनिवार्यता को बरकरार रखा गया है।
सुप्रीमकोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 को भी रद्द कर दिया है। जिसके बाद आधार को लेकर निजी कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी। अब निजी कंपनियां उपभोक्ताओं से आधार पर जोर ज़बरदस्ती नहीं कर सकेंगी।