सुप्रीमकोर्ट ने ख़ारिज की वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

नई दिल्ली। ईवीएम के स्थान पर वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग को सुप्रीमकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।
ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ने कहा कि हर मशीन में दुरुपयोग की संभावना बनी रहती है और हर सिस्टम पर संदेह जताया जा सकता है।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गयी थी कि इन राज्यों में ईवीएम की जगह वैलेट पेपर पर चुनाव कराये जाने के लिए चुनाव आयोग को निदेर्श दिए जाएँ।
देश की सर्वोच्च अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि ईवीएम को लेकर सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाये थे जिसका कई राजनैतिक दलों ने समर्थन किया था।
ईवीएम को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में एक प्रेजेंटेशन पेश किया था जिसमे बताया गया था कि ईवीएम से किस तरह छेड़छाड़ संभव है। इसके बाद चुनाव आयोग ने ईवीएम से छेड़छाड़ की अफवाहों को चुनौती देते हुए सभी राजनैतिक दलों को ईवीएम हैक कर दिखाने की चुनौती दी थी।
हालाँकि जहाँ भी चुनाव होते हैं वहां किसी न किसी बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार आती रही हैं। जो ईवीएम को लेकर संदेह पैदा करती हैं लेकिन चुनाव आयोग यह कतई मानने को राजी नहीं है कि ईवीएम से किसी भी तरह छेड़छाड़ संभव है।