सुकमा में शहीद हुए सैनिको के लिए गौतम गंभीर ने किया ये एलान
नई दिल्ली। सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सैनिको के परिवारों के लिए क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक ऐसा फैसला लिया है कि उनकी हर तरफ सराहना हो रही है। गौतम गंभीर ने एलान किया कि शहीद हुए सैनिको के बच्चो की पढाई का खर्चा वे स्वयं उठाएंगे।
गंभीर का यह एलान न सिर्फ शहीद हुए सैनिको के परिवारों और बच्चो के लिए राहत देगा वहीँ गौतम गंभीर के इस फैसले से और लोगों को भी सीख मिलेगी। इससे पहले गौतम गंभीर ने सुकमा हमले में सैनिको के मारे जाने पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़, कश्मीर, नार्थ ईस्ट , क्या अभी हमे और अलार्म की घंटियों का इंतज़ार करना चाहिए, देश के लोगों की ज़िंदगी इतनी सस्ती नहीं है किसी को तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी”
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बैट्समैन और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तना गौतम गंभीर के मुताबिक बुधवार सुबह जब उन्होंने अखबार देखा तो दो तस्वीरों ने उन्हें हिलाकर रख दिया। पहली तस्वीर में एक बच्ची अपने शहीद पिता को सलाम कर रही है और दूसरी तस्वीर में शहीद की पत्नी को उसके रिश्तेदार संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
Chattisgarh, Kashmir, North East,do v need more alarm bells or r we a deaf state?Life of my countrymen isn't cheap,someone needs 2 pay 4 it
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) April 24, 2017
गंभीर के मुताबिक इन तस्वीरें ने उन्हें झकझोर कर रख दिया और उन्होंने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन आगे भी इस तरह की जिम्मेदारियां लेती रहेगी और इस फैसले के साथ उन्होंने इस ओर कदम बढ़ा दिया है।