खड़के का पीएम को पत्र: सीवीसी और जस्टिस पटनायक की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई मामले में सीवीसी और जस्टिस पटनायक की रिपोर्ट सार्वजानिक करने की मांग की है।
गौरतलब है कि सीबीआई के अंदरूनी विवादों के बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और नंबर दो अधिकारी राकेश अस्थाना को अवकाश पर भेज दिया गया था।
इस मामले को लेकर आलोक वर्मा सुप्रीमकोर्ट पहुंचे थे और कोर्ट के आदेश के बाद अवकाश के 77 दिन बाद आलोक वर्मा ने पुनः सीबीआई निदेशक के पद पर कामकाज संभाला था। लेकिन दूसरे दिन ही आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया गया था।
आलोक वर्मा को हटाने का फैसला सेलेक्शन कमेटी ने 02- 01 के वोट से किया। इस सेलेक्शन कमेटी में पीएम नरेंद्र मोदी, जस्टिस सीकरी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के सदस्य हैं। कमेटी की बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खड़के ने आलोक वर्मा को हटाए जाने का विरोध भी किया था। खड़के चाहते थे कि सीवीसी द्वारा आलोक वर्मा पर लगाए गए आरोपों पर आलोक वर्मा को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए।
सेलेक्शन कमेटी की बैठक में सीवीसी ने कमेटी के समक्ष जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना द्वारा आलोक वर्मा पर जो आरोप लगाए गए थे, वे फाइलें भी पेश की थी।
अब मल्लिकार्जुन खड़के ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीवीसी और जस्टिस पटनायक की रिपोर्ट सार्वजानिक करने की मांग की है। इससे सरकार के लिए नई मुश्किल पैदा हो गयी है।