सीबीआई प्रकरण पर संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

सीबीआई प्रकरण पर संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कल रात सीबीआई और बंगाल पुलिस के बीच पैदा हुए विवाद के बाद जहाँ राज्य की सीएम ममता बनर्जी पिछले 16 घंटो से धरने पर बैठी हैं वहीँ यह मामला संसद में भी गूंजा।

सीबीआई प्रकरण में तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस विषय पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। राज्य सभा में इस मामले को लेकर विपक्ष ने जमकर हगामा काटा। जिसके चलते राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था, ‘हमने सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत की है। हम सभी आगे बढ़ेंगे। हमें संविधान, देश और संघीय संरचना को बचाना है। आज सभी विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग के पास जाएंगी।’

नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल मामले पर कहा, ‘उनका (ममता बनर्जी) के आरोप सही हैं। यह देश खतरे में है क्योंकि यह तानाशाह बन रहा है। वह (केंद्र सरकार) देश के स्वामी नहीं बल्कि लोग हैं।’

कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘जिस दिन से भाजपा केंद्र में सत्ता पर आई है उन्होंने देश के लिए काम करने पर कम लेकिन विपक्षी पार्टियों को खत्म करने की दिशा में ज्यादा काम किया। यह पिछले पांच सालों से उनका केंद्र रहा है। भाजपा से ज्यादा भ्रष्ट कोई और पार्टी नहीं है।’

राज ठाकरे ने किया ममता का समर्थन:

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया है। मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बयान जारी करते हुए कहा है, ‘केंद्र सरकार की तानाशाही और उत्पीड़न के खिलाफ ममता की लड़ाई में एमएनएस का पूरा समर्थन है, एमएनएस उनकी इस लड़ाई में उनका साथ देगी।’ ठाकरे का कहना है कि देश में फेडरल सिस्‍टम है। ऐसे में केंद्र को राज्‍य के अधिकारों में दखल देने का कोई हक नही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital