सीबीआई को भी नहीं मिला नजीब, क्लोजर रिपोर्ट लगाने की अनुमति

सीबीआई को भी नहीं मिला नजीब, क्लोजर रिपोर्ट लगाने की अनुमति

नई दिल्ली। 15 अक्टूबर 2016 को दिल्ली की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) से लापता हुए छात्र नजीब अहमद का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। सीबीआई ने भी इस मामले से हाथ खड़े कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस केस में क्लोजर रिपोर्ट लगाने की अनुमति दे दी है।

नजीब को गायब हुए नजीब को गायब हुए 1 साल 11 महीने 14 दिन हो चुके हैं। वह जेएनयू के माही-मांडवी छात्रावास से 15 अक्तूबर, 2016 को लापता हो गया था। नजीब अहमद की गुमशुदगी का मामला दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के बाद हाईकोर्ट ने मई 2017 में जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था।

न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने छात्र की मां की याचिका पर फैसला चार सितंबर को सुरक्षित रखा था। अदालत ने छात्र की मां और सीबीआई की दलीलों पर सुनवाई पूरी की थी. सीबीआई ने पिछले साल 16 मई को मामले में जांच संभाली थी।

इससे पहले सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर याची के वकील कोलिन गोंजालविस ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले में उचित व निष्पक्ष जांच नहीं की है। मामले में संदिग्ध छात्र एबीवीपी से जुड़े हैं। इसलिए सीबीआई अपने आकाओं के इशारे पर उन्हें बचा रही है। यह बात इससे साफ हो जाती है कि अपहरण जैसे मामले में सीबीआई ने संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ तक नहीं की।

याची के वकील ने कहा कि न तो इस मामले से जुड़े संदिग्ध छात्रों से पूछताछ नहीं की गई और न ही उस ऑटो चालक से कोई पूछताछ की गयी जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने ऑटो से नजीब को जेएनयू से ले गया था।

गौरतलब है कि नजीब की गुमशुदगी के एक वर्ष के दौरान यह मामला जांच के लिए पहले दिल्ली पुलिस के पास था। नजीब को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी को इस मामले में कोई सुराग न मिलने के बाद यह मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया।

नजीब की गुमशुदगी पर दिल्ली पुलिस के काम से असंतुष्टि ज़ाहिर करते हुए लापता छात्र नजीब की मां फातिमा नफीस ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और उन्ही की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई भी नजीब को तलाश पाने में असफल साबित हुई और उसने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति मांगी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital