सीट बंटवारे को लेकर शाह- नीतीश की बैठक, तेजस्वी से मिले उपेंद्र कुशवाहा

सीट बंटवारे को लेकर शाह- नीतीश की बैठक, तेजस्वी से मिले उपेंद्र कुशवाहा

पटना ब्यूरो। 2019 के आम चुनावो में एनडीए घटकदलो के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जदयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच बैठक हुई।

अमित शाह ने इस मुलाकात के बाद बताया कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने आगामी 2109 के लोकसभा चुनाव बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। वहीँ सूत्रों के मुताबिक 2019 के आम चुनाव में बिहार की 40 सीटों में बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तथा 4 सीटें रामविलास पासवान की एलजेपी को और बची हुई 2 सीटें उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी को दी जाएंगी।

वहीँ सीटों के बंटवारे की भनक लगते ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को यह संकेत दे दिए कि 2019 के आम चुनाव में ज़रूरी नहीं कि उनकी पार्टी एनडीए में रहे।

अमित शाह के जाने के कुछ देर बात ही केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अरवल स्थित गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने हैं।

तेजस्वी यादव से मुलाक़ात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच 50:50 के फार्मूले का कोई अंत नहीं है। यह 5-5 सीट या 15-15 सीट या 25-25 सीट भी हो सकता है। जब तक कुछ तय नहीं होता है तब तक कुछ बोलना कैसे संभव है।

फिलहाल बीजेपी और जदयू की तरफ से सीटों के बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन इतना ज़रूर कहा गया है कि सीटों के बंटवारे का मामला हल कर लिया है। देखना है आने वाले दिनों में सीटों के बंटवारे को लेकर क्या खुलासा होता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital