सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में किसान ने की आत्म हत्या
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में कर्ज से दबे एक किसान ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। इस किसान की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। गौरतलब है कि राज्य में पिछले 60 घंटे में 9 किसान खुदकुशी कर चुके हैं।
पुलिस के अनुसार नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाचोर में कर्ज के बोझ के तले दबे युवा किसान मुकेश यादव ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मुकेश को गंभीर हालत में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई।
मृतक किसान के भाई शांतिलाल यादव ने बताया कि उसने बैंक और साहूकार के कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मुकेश पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का कर्ज था। इस कर्ज में करीब ढाई लाख रुपये बैंक का और एक लाख रुपये एक निजी साहूकार का कर्ज था।
मुकेश की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत की सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस के एक दल ने निजी अस्पताल पहुंचकर उसके शव को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा।