सीएम विजय रुपाणी की सभा से प्रताड़ित की गयी शहीद की बेटी से मिले राहुल

सीएम विजय रुपाणी की सभा से प्रताड़ित की गयी शहीद की बेटी से मिले राहुल

अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद बीएसएफ जवान अशोक तडवी की बेटी रूपल तडवी से मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनी।

रूपल तडवी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से एक सभा में मिलने पहुंची थीं लेकिन उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने जबरन उठाकर सभा स्थल से बाहर कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

रूपल तडवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया कि वर्ष 2002 में उनके पिता के शहीद होने के समय सरकार की तरफ से परिवार के लिए सरकारी ज़मीन देने का एलान किया गया था लेकिन उनके परिवार को यह ज़मीन आज तक नहीं दी गयी है।

उन्होंने कहा कि वह इसी मांग को लेकर सीएम विजय रूपाणी से मिलने की कोशिश करती रही लेकिन वे उससे नहीं मिले तो अंत में वह सीएम रूपणी की सभा में अपनी मांग के संदर्भ में मिलने पहुंची थी लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे सीएम रूपाणी से नही मिलने दिया बल्कि ज़ोर ज़बरदस्ती करके उसे उठाकर सभा स्थल के बाहर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जब शहीद सैनिक की बेटी रूपल तडवी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने एयरपोर्ट पहुंची तो राहुल गांधी अंदर जा चुके थे लेकिन सन्देश मिलने के बाद वे रूपल तडवी से मिलने तुरंत एयरपोर्ट पर बाहर आये और उनकी परेशानी सुनी।

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनते ही तुरंत सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital