सीएम रुपाणी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में अहमद पटेल
नई दिल्ली। गुजरात एटीएस द्वारा दो संदिग्ध लोगों की गिफ्तारी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल पर किये गए व्यक्तिगत हमले के खिलाफ अहमद पटेल मानहानि का मामला दर्ज करा सकते हैं।
गुजराती दैनिक सन्देश की खबर के अनुसार सीएम रुपाणी द्वारा अहमद पटेल को निजी रूप से निशाना बनाये जाने से अहमद पटेल आहत हुए हैं और वे कानून के जानकारों से इस मामले में बात कर रहे हैं।
वहीँ कांग्रेस का मानना है कि यह सब बीजेपी द्वारा चुनाव में हवा पलटने की राजनीति के तहत किया गया है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
इस बीच अहमद पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इस मामले में गुजरात सरकार द्वारा उनका नाम घसीटे जाने पर रोष जताया है। अहमद पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि देश की सुरक्षा के मामले का राजनीतिकरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने लिखा कि गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए संदिग्ध आईएसआईएस समर्थको के मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और वे इस पर कड़ी कार्यवाही के पक्षधर हैं।
गौरतलब है कि गुजरात में एटीएस द्वारा दो संदिग्धों की सूरत से गिफ्तारी के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर आरोप जड़ते हुए उनसे इस मामले में सफाई देने के लिए कहा था।
रूपाणी ने कहा था कि गिफ्तार एक संदिग्ध जिस अस्पताल में काम करता था उसमे अहमद पटेल ट्रस्टी हैं। इसलिए अहमद पटेल को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने ,अहमद पटेल का राज्यसभा से इस्तीफा मांगा था, क्योंकि जो आतंकी गिरफ्तार हुआ है वह अहमद पटेल के अस्पताल में काम करता था।
अहमद पटेल ने राजनाथ सिंह को जो पत्र लिखा है उसमे उन्होंने मांग की है कि इस मामले की सर्वोच्छ और निषप्क्ष संस्था से जांच करानी चाहिए। उन्होंने लिखा है कि देश की सुरक्षा किसी राजनीति में नहीं उलझनी चाहिए और निराधार किसी भी राजनीतिक विरोधी पर चुनावी फायदे के लिए आरोप नहीं लगाना चाहिए।