सीएम योगी के निर्देश: कावड़ यात्रा में न बजे अश्लील और भड़काऊ गाने

सीएम योगी के निर्देश: कावड़ यात्रा में न बजे अश्लील और भड़काऊ गाने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किये हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व उत्तराखंड के डीजीपी के साथ इस बारे में बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा के दौरान नियमनुसार वॉल्यूम लेविल पर डीजे बजने और भड़काऊ और अश्लील गाने न बजने देने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हों। योगी ने कहा, कांवड़ यात्रा में व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि कांवड़ियों को बदलाव नजर आए। इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर कहा, सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्थाओं का पालन करते हुए कांवड़ यात्रियों को एक निश्चित डेसिबल तक ही ध्वनि प्रसारकों की अनुमति दी जाए। बिना अनुमति किसी को डीजे आदि न बजाने दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डीजे पर फिल्मी, अश्लील व भड़काऊ गाने न बजें।

इसके लिए कांवड़ियों को अधिकारियों की ओर से जानकारी दी जाए कि वह क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते। कांवड़ यात्रा के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर पहली बार ऐसी बैठक की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital