सीएम द्वारा गोद लिए गए गाँव में भी हार गयी बीजेपी
मुंबई। महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनावो में बीजेपी को उस समय बड़ा झटका लगा जब सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा गोद लिए गए गाँव में भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को पराजय का मूँह देखना पड़ा।
महाराष्ट्र में 3700 जगह पंचायत चुनाव हुए थे जिनमे कई जगह उम्मीद के विपरीत फैसले आने से बीजेपी को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विदर्भ के जिस फेटरी गांव को गोद लिया था वहां पर पंचायत चुनाव में कांग्रेस एनसीपी की उम्मीदवार धनश्री ढोमणे सरपंच चुनाव जीतीं। वहीं नागपुर के प्रभारी मिनिस्टर के गोद लिए गांव में भी बीजेपी को शिकस्त मिली है।
अमरावती में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई और कई तहसीलों में भाजपा के जीत का आंकड़ा कांग्रेस और एनसीपी के मुकाबले काफी कम रहा। वहीँ सांगली में भी कांग्रेस की झोली में भाजपा से ज्यादा सीटें आईं।
नागपुर के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गोद लिए गांव में भी बीजेपी हार गई। यहां कांग्रेस के सुनील गंगाराम धुपपचारे ने सुरादेवी गांव सरपंच का चुनाव जीता। हालाँकि कई ग्राम पंचायत में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों का दबदबा भी देखने को मिला है लेकिन मुख्यमंत्री के गोद लिए गए गाँव में ही पार्टी की पराजय से सवाल उठाना स्वाभाविक है।