सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमले में 8 जवान शहीद और 24 अन्य घायल

terror-attack

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 8 जवान शहीद हो गए और 24 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पंपोर के नजदीक सीआरपीएफ के काफिले बस पर हमला किया।

जवाबी फायरिंग में दो आतंकी भी मारे गए। हमले के बाद सेना भी घटनास्थल पर पहुंच गई और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफलें, 11 मैगजीन, 6 हैंड ग्रेनेड और कुछ अन्य गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक नलिन प्रभात ने कहा कि आतंकवादियों के शवों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पाकिस्तानी हैं, निश्चित रूप से लश्कर के हैं और इस बात की पूरी आशंका है कि वे फिदायीन थे। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकी एक कार से नीचे उतरे और बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वे लोग बस के अंदर घुस पाते, इसके पहले ही सीआरपीएफ की ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) ने उन्हें मार गिराया। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस महीने में सुरक्षा बलों पर आतंकियों का यह चौथा हमला है। इससे पहले के तीन हमलों में पांच पुलिस और बीएसएफ के जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital