सिविल सर्विसेज में दिल्ली की टीना प्रथम और कश्मीर के शफी खान दूसरे स्थान पर

upsc-toppers

नई दिल्ली । दिल्ली की टीना डाबी ने साल 2015 की लोक सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है, जबकि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को लोक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया।

दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वह फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। दिल्ली की टीना ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि धैर्य, फोकस, अनुशासन और परिवार के साथ ने मुझे सफलता दिलाई।

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय अतहर का लोकसेवा परीक्षा में यह दूसरा प्रयास है। साल 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) हासिल किया था और वे फिलहाल लखनऊ में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। सिविल सर्विस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को पीएम मोदी ने भी बधाई दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital