सिविल सर्विसेज में दिल्ली की टीना प्रथम और कश्मीर के शफी खान दूसरे स्थान पर
नई दिल्ली । दिल्ली की टीना डाबी ने साल 2015 की लोक सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है, जबकि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को लोक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया।
दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वह फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। दिल्ली की टीना ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि धैर्य, फोकस, अनुशासन और परिवार के साथ ने मुझे सफलता दिलाई।
I am speechless, all I can say is that my daughter is my hero: UPSC topper Tina Dabi's mother pic.twitter.com/L9bewyj4el
— ANI (@ANI) May 10, 2016
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय अतहर का लोकसेवा परीक्षा में यह दूसरा प्रयास है। साल 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) हासिल किया था और वे फिलहाल लखनऊ में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। सिविल सर्विस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को पीएम मोदी ने भी बधाई दी है।
Surprised & Proud. She is just 22-year old and she cleared the exams in first attempt: Tina Dabi's father pic.twitter.com/e2qTjAKAxA
— ANI (@ANI) May 10, 2016