सिर्फ तीन दिनों में यूपी में यूँ उठ खड़ी हुई कांग्रेस, कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

लखनऊ । महज तीन दिनों तक चली 27 साल, यूपी बेहाल यात्रा से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और तीन दिनों की इस मेहनत से कांग्रेस एक बार फिर उठ खडी हुई । इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश उमड़ा उससे साफ़ है कि प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा के संग्राम के लिए तैयार हो चुकी है ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सभाओं को लोगों ने बड़ी दिलचस्पी से सुना । उत्साह से भरे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है यूपी को बदलने का। समाज को बांटने वालों से मुक्ति दिलाने का। हमारे पास जोश है, उत्साह है, तजुर्बा है। हम यूपी का विकास करेंगे। अभी तो यह शुरुआत है, मैदान आना बाकी है। हमारी लड़ाई समाज को बांटने वालों से है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने वालों से जिन्होंने यूपी को पीछे धकेला।

कानपुर में घंटाघर चौराहे पर रात ग्यारह बजे मौजूद हजारों की भीड़ कांग्रेस के लिए ‘चुनावी संजीवनी’ मानी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के सुर में सुर मिलाते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं ने जहां 27 साल से बदहाल यूपी को संवारने का संकल्प दोहराया, वहीं विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक हमला बोला। ऐलान कर दिया-इस बार कांग्रेस जनता से गठबंधन करेगी और उसके ही आशीर्वाद से सरकार बनाएगी।

हरदोई-कन्नौज होते हुए कानपुर आई कांग्रेस की 27 साल यूपी बेहाल यात्रा अपने जनाधार और वोटरों को मानो झकझोरने लगी है। शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान करने के साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली को पहले मुगलों ने संवारा, फिर अंग्रेजों ने खूबसूरत बनाया, उनके बाद शीला दीक्षित ने दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानियों में से एक बनाकर दिखाया। बसपा, सपा के साथ उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital