सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए : विधानसभा चुनाव की ख़बरें
पद्मावती से विवादित दृश्य नहीं हटे तो गुजरात में बीजेपी को वोट नहीं देंगे राजपूत
गांधीनगर। एन चुनावो से पहले गुजरात में बीजेपी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गयी है। राजपूत समाज ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि बीजेपी फिल्म से विवादित सीन हटवाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो गुजरात में राजपूत समाज बीजेपी को वोट नहीं देगा।
राहुल बोले ‘कौरव सेना है मोदी सरकार
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे कौरव सेना बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास सत्ता है, सेना है लेकिन मेरे पास सच है।
पीएम मोदी पर चूड़ियां उछालने वाली चन्द्रिकाबेन राहुल गांधी से करेगी मुलाकात
वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वड़ोदरा में रोड शो के दौरान आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ चूड़ियां उछालने वाली चन्द्रिकाबेन सोलंकी ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेगी। गौरतलब है कि आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के बेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर चंद्रिकाबेन सोलंकी ने पीएम मोदी के वड़ोदरा रोड शो के दौरान चूड़ियां फेंक कर विरोध जताया था।
यशवंत सिन्हा के तीन दिवसीय गुजरात दौरे की खबर से बीजेपी में हलचल
अहमदाबाद। मोदी सरकार को देश की अर्थव्यवस्था, नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर घेरने वाले पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात आने की भनक बीजेपी को लगते ही पार्टी में हलचल पैदा हो गयी है।
हिमाचल में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पढ़िए- क्या है अहम वादे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्य के कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, सह प्रभारी रंजीत रंजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र भंवर सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र जारी किया गया।