सिद्धू के हमले जारी, ‘देश को कांग्रेस ने 4 गांधी दिए बीजेपी ने 3 मोदी’

सिद्धू के हमले जारी, ‘देश को कांग्रेस ने 4 गांधी दिए बीजेपी ने 3 मोदी’

जयपुर ब्यूरो। चुनावी प्रचार में नवजोत सिंह सिद्दू कांग्रेस के लिए एक ऐसा मिसाइल साबित हो रहे हैं जो लगातार चलता है और हर बार असरदार होता है। सिद्धू द्वारा चुनावी सभाओं में बीजेपी पर किये जा रहे हमलो का बीजेपी पर जबाव नहीं बन रहा।

अपनी बातो में रस घोलकर बोलने वाले नवजोत सिंह की सभाओं में भीड़ जुटाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। वे अपने भाषण में जो कुछ कहते हैं वह हर बार कुछ अलग हटकर होता है।

राजस्थान के कोटा की एक चुनावी सभा में नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस देश को कांग्रेस ने 4 गांधी दिए हैं जबकि बीजेपी ने 3 मोदी दिए।

सिद्धू यहीं नहीं थमे, उन्होंने कांग्रेस के 4 गांधी के नाम भी गिनाये राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी। वहीं बीजेपी ने हमें 3 मोदी दिए, नीरव मोदी, ललित मोदी और तीसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

सिद्धू अपनी हर सभा में राफेल मुद्दे को उठाकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेर रहे हैं। वे राफेल की कीमत से लेकर नीरव मोदी देश का कितना पैदा लेकर भागा है सब जनता के सामने रखते हैं। सिद्धू के भाषणों की अहम बात यह भी है कि वे ठोको ताली कहकर जनता से तालियाँ भी बजवा लेते हैं।

सब्दो की बाजीगरी में माहिर नवजोत सिंह सिद्धू की सभाएं जहाँ जहाँ हुईं, उनके हमले हर जगह जारी रहे। फिलहाल सिद्धू जस तरह से बीजेपी पर हमले बोल रहे हैं उससे बीजेपी कराह उठी है। सिद्धू ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के लिए अहम भूमिका अदा की है, इससे किसी को इंकार नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital