सावधान: एलपीजी की तरह अब रेलवे में भी होगी सब्सिडी छोड़ने की अपील

सावधान: एलपीजी की तरह अब रेलवे में भी होगी सब्सिडी छोड़ने की अपील

नई दिल्ली। जिस तरह मोदी सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी छोड़ने के लिए “गिव इट अप” स्कीम शुरू की ठीक उसी तरह अब आपसे रेलवे की सुविधाओं को इस्तेमाल करने के लिए सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

इस संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड को निर्देश जारी किए हैं। मंत्री के निर्देशानुसार, ‘गिव इट अप’ स्कीम के तहत रेल यात्रियों को आरक्षण के वक्त सब्सिडी छोड़ने का विकल्प दिया जाएगा। रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि उसकी इस योजना को एलपीजी की तरह ही लोगों का समर्थन मिलेगा।

रेलवे की इस स्कीम के तहत, जो यात्री सब्सिडी लेने पर टिक लगाएंगे, उन्‍हें सब्सिडाइज्ड रेल टिकट और जो टिक नहीं लगाएंगे, उन्‍हें फुल रेट पर टिकट दिया जाएगा। यह सिस्टम ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू किया जाएगा। सब्सिडी लेने या ना लेने के विकल्प की व्यवस्था अगस्‍त से लागू की जा सकती है।

गौरतलब है कि घरेलू गैस पर सब्सिडी छोड़ने की इस स्वैच्छिक योजना को लाए जाने के बाद अब तक करीब एक करोड़ उपभोक्ताओं ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है। फिलहाल आरक्षित श्रेणियों में प्रत्येक यात्री को 43% सब्सिडी दी जाती है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital