साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान: विपक्ष के जादू टोने से मर रहे बीजेपी नेता
नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर अनावश्यक बयान देकर अपने लिए मुश्किल खड़ी कर ली है। इस बार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेताओं के निधन को लेकर कहा कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर ‘मारक शक्ति’ का उपयोग कर रहा है।
भोपाल में अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में कई बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष एक ‘मारक शक्ति’ का प्रयोग आपकी (साध्वी प्रज्ञा ठाकुर) पार्टी (बीजेपी) और नेताओं के लिए कर रहा है।’
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, बाबूलाल गौर और अब अरुण जेटली के निधन का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराज जी आये थे लेकिन मैं यह बात भूल गई थी, लेकिन अब जब मैं यह देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता एक के बाद एक जा रहे हैं (निधन) तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है। भले ही आप इस पर विश्वास करें या न करें, लेकिन यही सत्य है और यही हो रहा है।
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इससे पहले भी विवादित बयान दे चुकी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई हमले में शहीद हुए तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया था।
वहीँ साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘साध्वी प्रज्ञा का बयान बेहद आपत्तिजनक है। उनका ये कहना कि कांग्रेस मारक शक्तियों का उपयोग कर रही है, बीजेपी के नेताओं को मारने के लिये, यह अपने आप में दिखाता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं।
शोभा ओझा ने साध्वी प्रज्ञा का नाम लेकर कहा कि ‘कभी वह गांधी जी के लिये अपशब्द कहती हैं, कभी नेहरु जी के लिये और हद हो गई जब उन्होंने कांग्रेस के लिये ऐसा कहा। उन्हें शीघ्र से शीघ्र इलाज की आवश्यकता है और पागलखाना ही उनके लिये सही जगह है।’