सातवें चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी, प.बंगाल में हिंसा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान का काम जारी है। पश्चिम बंगाल में छुटपुट हिंसा की खबरों को छोड़कर अभी तक मतदान का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
जिन राज्यों में आज लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं उनमे उत्तर प्रदेश की 13 सीटें,पंजाब की 13 सीटें, बिहार की 8 सीटें, मध्यप्रदेश की 8सीटें , पश्चिम बंगाल की 9सीटें , हिमाचल प्रदेश की 4सीटें, झारखंड की 3सीटें और चंडीगढ़ की 1सीट शामिल है।
दोपहर एक बजे तक करीब 39.85% मतदान होने की खबर है। बिहार में 36.20%, हिमाचल प्रदेश 34.47%, मध्य प्रदेश 43.89%, पंजाब 36.66%, उत्तर प्रदेश 36.37%, पश्चिम बंगाल 47.55%, झारखंड 52.89% और चंडीगढ़ में 35.60 % मतदान होने की खबर है।
पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं:
-पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा से मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा की खबर है। खबरों के मुताबिक, भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं बारासात संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूटाउन इलाके के कदम्पुकुर इलाके में भी हिंसा की खबर आ रही है। कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है वहीं बिधाननगर में भाजपा नेता को भी नजरबंद किया गया है।
पश्चिम बंगाल के जादवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हजारिका आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने उनके एक कार्यकर्ता को पीटा है। साथ ही कार्यकर्ता की कार पर हमला हुआ और ड्राइवर की भी पिटाई की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ से अपने 3 वर्कर्स को बचाया। अनुपम ने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार है लेकिन यह लोग उन्हें वोट करने देना नहीं चाहते।
उत्तर प्रदेश के चंदौली के निवासियों ने कुछ लोगों द्वारा उंगलियों पर जबर्दस्ती स्याही लगाकर वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंदौली के तारा जीवनपुर गांव के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारी उंगलियों पर जबर्दस्ती इंक (स्याही) लगा दी गई और 500 रुपये दे दिए गए। यह हमारे ही गांव के 3 लोगों ने किया, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पहले हमसे पूछा कि क्या पार्टी को वोट देंगे या नहीं। फिर स्याही लगाने के बाद उन्होंने कहा कि अब हम वोट नहीं डाल सकते हैं। इस बारे में किसी को बताना मत।’
ये हैं बड़े चेहरे:
सातवें चरण में जिन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमे वाराणसी सीट से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के उनके सहयोगी रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, मनोज सिन्हा, अश्विनी चौबे, आरके सिंह, हरदीप पुरी, अनुप्रिया पटेल, राम कृपाल यादव, फिल्म अभिनेता सनी देओल शामिल है। इनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग ठाकुर, शिबू सोरेन, मीसा भारती, किरण खेर, सुनील जाखड़ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
सातवँ चरण के लिए आज चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही देश में आम चुनाव का काम पूरा हो जायेगा। चुनावी नतीजे 23 मई को आएंगे। चुनावी नतीजे आने के बाद ही तय होगा कि देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी।