सातवें चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार, रविवार को 59 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के लिए आज प्रचार का काम समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के निर्देशों के चलते पश्चिम बंगाल में प्रचार का काम 20 घंटे पहले ही समाप्त हो गया था। सातवें और अंतिम चरण में रविवार को देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान का काम होगा।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां खरगोन में रैली की। वहीं प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो कर पूर्वांचल को साधने का प्रयास किया। बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिर्जापुर और चंदौली में संयुक्त जनसभाएं की।
सातवें चरण में जिन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमे वाराणसी सीट से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के उनके सहयोगी रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, मनोज सिन्हा, अश्विनी चौबे, आरके सिंह, हरदीप पुरी, अनुप्रिया पटेल, राम कृपाल यादव, फिल्म अभिनेता सनी देओल शामिल है। इनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग ठाकुर, शिबू सोरेन, मीसा भारती, किरण खेर, सुनील जाखड़ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश 13 सीटें,पंजाब की 13 सीटें, बिहार की 8 सीटें, मध्यप्रदेश की 8सीटें , पश्चिम बंगाल की 9सीटें , हिमाचल प्रदेश की 4सीटें, झारखंड की 3सीटें और चंडीगढ़ की 1सीट के लिए चुनाव होना है।
रविवार को 59 सीटों पर मतदान के साथ ही 543 सदस्यीय लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव बाद में कराया जाएगा, क्योंकि भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था।