साईकिल पर सवार होकर राज्यसभा जायेंगे अमर सिंह और बेनी बाबू
लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए बेनी प्रसाद वर्मा व अमर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। मंगलवार शाम प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने इनके नाम की घोषणा की। इसके साथ ही विधान परिषद के लिए भी नामों की भी घोषणा कर दी।
राज्यसभा जाने वालों में अन्य पांच संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद व अरविंद प्रताप सिंह हैं। मंगलवार दोपहर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई सपा की संसदीय दल की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि बेनी को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
वहीं, अमर सिंह की जगह दिल में है कहकर संकेत देने वाले मुलायम के बयान के बाद अमर का नाम भी राज्यसभा के लिए तय माना जा रहा था। जबकि सपा के कद्दावर नेता आजम खान की लगातार बयानबाजी के कारण अमर के रास्ते को आसान नहीं माना जा रहा था।