सांसद ईअहमद के निधन की सूचना के बावजूद सरकार ने पेश किया बजट, संसद में हंगामा

नई दिल्ली । बुधवार की सुबह सांसद ईअहमद के निधन की सूचना मिलने के बावजूद संसद स्थगित करने की जगह बजट पेश करने के मुद्दे पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ । कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने भी ई अहमद की मौत पर सरकार के रवैये का विरोध किया और स्थगन प्रस्ताव दिया। वहीँ तृणमूल सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर धरना दिया ।

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ई अहमद का अपमान हुआ है, देखते हैं आज सदन में ये मुद्दा उठता है या नहीं। बता दें कि बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया गया और गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित रही। इस बीच, शरद यादव ने भी राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया

विपक्ष ने सांसद ईअहमद के परिजनों को अस्पताल में न मिलने देने के मुद्दे को उठाते हुए इस मामले की जांच की मांग की है । गौरतलब है कि ईअहमद के बेटे और बेटी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपने पिता से न मिलने देने का आरोप लगाया था ।

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। ई अहमद को मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंग

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital