सांप्रदायिक ताकतों को परास्त कर सत्ता में धमाकेदार वापसी करेगी कांग्रेस : एंटनी
तिरुअनंतपुरम। पूर्व रक्षा मंत्रु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी को भरोसा है कि कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को परास्त कर एक बार फिर सत्ता में धमाकेदार वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वापसी करने में सक्षम है। इतना ही नहीं हर कोई चाहता है कि वह देश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष की अगुआई करे।
एंटनी ने कहा कि हमारे अंदर वापसी करने की ताकत है। पहले भी हम ऐसी स्थितियों का सामना कर चुके हैं। यह कोई नहीं बात नहीं है। चुनावों में करारी हार के बाद सत्ता में वापसी करने का कांग्रेस का इतिहास रहा है।’ तिरुअनंतपुरम में पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य का कहना था कि वर्तमान समय में पार्टी के आधार को बढ़ाने की जरूरत है। पार्टी संगठनात्मक चुनाव के समय कांग्रेस नेता आपसी टकराव से बचें।
एंटनी ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव को टकराव के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। उनकी इच्छा है कि नए कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहिए ताकि पार्टी को फिर से खड़ा किया जा सके।