लाइव: सवर्ण संगठनों के भारत बंद के दौरान बिहार में पत्थरबाज़ी, पंजाब में झड़प

लाइव: सवर्ण संगठनों के भारत बंद के दौरान बिहार में पत्थरबाज़ी, पंजाब में झड़प

नई दिल्ली। दो अप्रेल को एससी -एसटी एक्ट में बदलावों के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद के बाद आज उच्च जातियों से जुड़े संगठनो ने भारत बंद का आह्वान किया है।

कुछ एक जगहों को छोड़कर बंद का ख़ास असर दिखाई नहीं दे रहा लेकिन हिंसा की अधिकतर घटनाएं होने की ख़बरें बिहार से आ रही हैं। बिहार के आरा नगर थाने के आनंद नगर इलाके में बंद समर्थको और विरोधियों के बीच पत्थरबाज़ी और फायरिंग होने की खबर है।

आरा में सैकड़ो लोग रेलवे ट्रेक पर जमा हो गए और पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया। आरा में पत्थरबाजी के दौरान सात लोग घायल हुए हैं. घायल में एसडीओ भी शामिल हैं। वहीँ बिहार के ही गया में उपदर्वियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बिहार के ही वैशाली में रेलवे ट्रेक पर आगजनी कर काफी देर तक रेल आवागमन को रोका गया लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ कर रेलवे ट्रेक खाली करा लिया है।

पंजाब में जबरन दुकान बंद कराने पहुंचे हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों को दुकानदारों ने खदेड़ दिया। इस दौरान हुई झड़प में दोनो तरफ से तलवारें निकल आयीं। दुकान बंद करवाने के दौरान लोगों ने मोटरसाइकिल पर पथराव किया। इस दौरान लोगों ने तलवारों से हमला किया, जिसमें दो घायल हुए हैं।

इससे पहले बंद को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। गृह मंत्रालय ने कुछ समूहों द्वारा मंगलवार को भारत बंद करने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर राज्यों को सुरक्षा इंतजाम चाकचौबंद करने की सलाह दी है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

बंद के एलान को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है। मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कल के प्रस्तावित बंद को देखते हुए प्रशासन ने कई कदम उठाये हैं।

ग्वालियर में इंटरनेट सेवाएं रविवार रात 11 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक बंद रहेंगीं। वहीं, मुरैना में सोमवार दोपहर 2 बजे से इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इतना ही नहीं ग्वालियर, भिंड और मुरैना में प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में 10 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया है। भिंड में तो सोमवार रात से पूरे दिन कर्फ्यू लगाया जाएगा।

उच्च जातियों के संगठनो के प्रस्तावित बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में कक्षा एक से नौवीं कक्षा के विधार्थियों का अवकाश रखा गया है। राजस्थान के जयपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital