सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए : उमा भारती
पुणे। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नियंत्रण रेखा के पार सेना के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) पर ‘संदेह’ जताने वाले राजनीतिज्ञों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की ‘नागरिकता’ ले लेनी चाहिए।
उमा ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ”जो नेता यह कहते हैं कि यदि पाकिस्तान लक्षित हमले के सबूत मांग रहा है तो उन्हें सबूत दे दिये जाने चाहिए, ऐसे व्यक्तियों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।” उमा यहां केंद्रीय जल एवं ऊर्जा अनुसंधान स्टेशन (सीडब्ल्यूपीआरएस) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थीं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सोमवार को सरकार से कहा था कि वह गत सप्ताह सेना की ओर से नियंत्रण रेखा के पार किये गए लक्षित हमले का ‘विश्वसनीय’ सबूत रखे जिससे कि पाकिस्तान ‘बेनकाब’ हो सके जिसने ऐसी कार्रवाई से इनकार किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने भी इस दावे को खारिज करने का प्रयास किया कि लक्षित हमला भारतीय सेना की आतंकवादी ठिकानों पर ऐसी पहली जवाबी कार्रवाई थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना ने ”जरूरत या उकसावे के अनुसार” पहले भी जवाब दिया है। मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने भी मंगलवार को सेना के लक्षित हमले की सच्चाई पर संदेह जताया।