सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो फुटेज के बारे में पूछे गए सवाल को यूँ टाल गए राजनाथ

नई दिल्ली । स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बने एक ‘स्‍मार्ट टॉयलेट’ का उद्घाटन करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना सेना की जमकर तारीफ़ की । उन्होंने सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर आतंकी लॉन्‍च पैड्स की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह उन्‍होंने इस सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया है, उससे देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इससे पूरी दुनिया में भारतीय सैनिकों के पराक्रम की चर्चा हो रही है।

उन्‍होंने कहा- ”पूरा देश, बल्कि पूरा विश्‍व इस बात से (सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स) वाकिफ है। जिस तरह से हमारे जवानों ने पराक्रम दिखाया है, उससे देश गौरवान्वित हुआ है।” ऑपरेशन को लेकर पाकिस्‍तान द्वारा उठाए जा रहे सवालों से जुड़े एक सवाल पर कि भारत ने ऑपरेशन की फुटेज रिलीज नहीं की ? इस सवाल को टालते हुए राजनाथ ने सिर्फ इतना ही कहा- ”जस्‍ट वेट एंड वाच (बस इंतजार कीजिए, देखते रहिए)।”

शुक्रवार को सेना ने पाकिस्‍तानी मीडिया में चल रही रिपोर्टों का जोरदार खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकी ठिकानों पर हमलें में भारतीय जवान हताहत हुए हैं।

पाकिस्तान ने भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने से इनकार किया है। एक पाकिस्तानी अखबार ने नियंत्रण रेखा के करीब तैनात पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से हुई कथित बातचीत के आधार पर भारत के दावों पर सवाल खड़ा किया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सैनिकों की कोशिश को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तानी अखबार द नेशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने कहा है, “हमला मेरी कंपनी पर हुआ। अल्लाह के करम के हमने माकूल जवाब दिया। और उन्हें उनकी सरहद में वापस धकेल दिया। उनके छह लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है। हमने एक बहादुर सैनिक खोया।”

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बुधवार की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भिंबेर, केल, लिपा और हॉटस्प्रिंग सेक्टर में आतंकियों के सात ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। रक्षा सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर अभी भी हाई अलर्ट है और सेना के जवान किसी भी तरह की कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital