सर्जिकल स्ट्राइक का गुणगान लेकिन पाक में फंसे भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण को रिहाई कब ?

नई दिल्ली । पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा पीओके में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने के लिए न सिर्फ बीजेपी नेताओं बल्कि केंद्रीय मंत्रियों द्वारा भी बयान दिए जा रहे हैं लेकिन पाकिस्तान में फंसे भारतीय सैनिक चन्दू चव्हाण की रिहाई के संदर्भ में सरकार की तरफ से कोई ऐसा बयान नहीं आया जिससे ये मान लिया जाए कि पाक द्वारा पकडे गए भारतीय सैनिक की रिहाई के प्रयास किये जा रहे हैं ।

अब पाकिस्तान ने यह मान लिया है कि भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण उसकी हिरासत में है। चंदू सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन उरी सेक्टर में गलती से नियंत्रण रेखा पार कर पाक सीमा में पहुंच गए थे। वह एलओसी पर तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के जवान हैं।

भारत के डीजीएमओ ने गुरुवार को पाकिस्तान से चंदू बाबूलाल च्वहाण को लेकर बात की। इस बातचीत में पाकिस्तान ने माना कि चंदू लाल उनकी हिरासत में हैं। अब भारत सरकार आधिकारिक तौर पर चंदू की वापसी की मांग करेगा।

हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं था कि उनके पास कोई भारतीय जवान है। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने एक भारतीय सैनिक को पकड़ा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital