सरकार बनाने के लिए विपक्ष ने कसी कमर, राहुल से मिले नायडू, 21 को होगी विपक्ष की बैठक !
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे लेकिन विभिन्न माध्यमों से मिल रही रिपोर्टो के आधार पर विपक्ष ने केंद्र में संयुक्त सरकार बनाने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के नेता चांदबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, यह मुलाकात काफी देर तक चली। सूत्रों के मुताबिक चांदबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुझाव दिया है कि चुनावी नतीजे आने से पहले ही विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की जानी चाहिए।
सूत्रों ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू यह मानकर चल रहे हैं कि केंद्र में मोदी सरकार की वापसी नहीं हो रही और विपक्षी दलों की सीटें बहुमत का आंकड़ा पार करेंगी। सूत्रों ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू चाहते हैं कि जिससे पहले कि बीजेपी की तरफ से विपक्ष के कुछ दलों को कोई प्रस्ताव भेजा जाए, उससे पहले ही दिल्ली में विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि विपक्ष का कोई भी दल बीजेपी का समर्थन नहीं कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू चाहते हैं कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने से दो दिन पहले 21 मई को विपक्षी दलों की एक बैठक दिल्ली में आयोजित की जाए। इस बैठक में विपक्ष का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी विचार के लिए रखा जाए। जिससे 23 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद विपक्ष के बीच कोई मनमुटाव पैदा न हो।
वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो इंटेलिजेंस की अब तक की सभी रिपोर्ट बीजेपी के खिलाफ आयी हैं। ऐसे में मोदी सरकार की विदाई तय है। सूत्रों ने कहा कि देश में अगली सरकार किस तरह बनेगी और इसमें कांग्रेस की भूमिका क्या होगी ये इस बात पर निर्भर करेगा कि यूपीए के सहयोगी दलों को मिलकर कुल कितनी सीटें आती हैं और बहुमत के लिए विपक्ष के अन्य दल समर्थन देने के लिए क्या शर्त रखते हैं।
गौरतलब है कि देश में कुल सात चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसमें पांच चरण के लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। अब सिर्फ दो चरण के चुनाव का काम बाकी है। चुनावी नतीजे 23 मई से आना शुरू हो जायेंगे।