सरकार बनाने का दावा पेश करेगी आरजेडी, जदयू विधायक भी देंगे समर्थन : तेजस्वी

सरकार बनाने का दावा पेश करेगी आरजेडी, जदयू विधायक भी देंगे समर्थन : तेजस्वी

पटना। बिहार में नतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयीं हैं। जहाँ बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का एलान किया है वहीँ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कहा कि सदन में सबसे बड़ी पार्टी के नाते हम राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि कल प्रातः 11 बजे उनकी पार्टी के नेता राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जदयू के विधायक हमारा समर्थन करेंगे।

इससे पहले नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैंऔर नई सरकार में बीजेपी भी शामिल होगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा, “बिहार में नीतीश के नेतृत्व में अगर कोई भी सरकार बनती है, तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। भाजपा विधानमंडल दल नीतीश कुमार को बतौर नेता विश्वास प्रकट करती है।” सुशील ने बताया कि इसकी सूचना टेलीफोन के जरिए नीतीश कुमार को भी दे दी है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी सरकार में शामिल होगी।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital