सरकार पर कन्हैया कुमार का हल्ला बोल : 3000 कंडोम ढूंढ सकते हैं, एक लापता स्टूडेंट क्यों नही
नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जेएनयू से गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है । अपनी किताब ‘बिहार से तिहाड़ तक’ के लॉन्च पर कन्हैया कुमार ने कहा, ‘वे लोग इतने समझदार हैं कि जेएनयू में इस्तेमाल होने वाले कंडोम तो गिन सकते हैं लेकिन उस इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इतने दिनों में नजीब को नहीं ढूंढ पाए।’
बता दें कि बीजेपी एमएलए अहूजा ने फरवरी में जेएनयू के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान कहा था, ‘जेएनयू में रोजाना सिगरेट के 10,000 और बीड़ी के 4,000 जले हुए टुकड़े मिलते हैं। हड्डियों के छोटे-बड़े 50,000 टुकड़े, चिप्स-नमकीन के 2,000 पैकेट और 3,000 इस्तेमाल किए हुए कंडोम। वहां वे हमारी बहनों और बेटियों के साथ गलत करते हैं। वहां गर्भनिरोध के इस्तेमाल किए हुए 500 इंजेक्शन भी मिले।’
कन्हैया कुमार ने नजीब अहमद के गायब होने पर जेएनयू प्रशासन, दिल्ली पुलिस और केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछले 24 दिनों से एक छात्र लापता है , उसकी मां उसे ढूंढने के लिए दर दर भटक रही है लेकिन किसी को इस बात की परवाह नहीं है । उन्होंने कहा कि नजीब अहमद को पुलिस आज दिन तक नहीं ढूंढ पाई इसकी क्या वजह है इसका खुलासा होना ज़रूरी है ।