सरकार ने सैनिको के साथ किया बड़ा धोखा
रालेगन सिद्धि । भारत के जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार ने फौजियों को धोखा दिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ फौजियों की बहादुरी के गुणगान करते नहीं थकते लेकिन जब वन रैंक वन की बात आती है तो सरकार वादा पूरा नहीं करती।
जंतर मंतर पर पूर्व सैनिक की आत्महत्या से आहत अन्ना हज़ारे ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन को यदि जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया तो मैं फिर आंदोलन करूंगा।
अन्ना हज़ारे ने कहा कि देशवासियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए सैनिक, सीमा पर दुश्मन से लड़ते हैं, अपनी जान जोखिम में डालते हैं, दुश्मन की गोली सीने पर हस्ते हस्ते सहते हैं, जख्मी होते हैं, अपाहिजों की जिंदगी भी बसर करते हैं जबकि नेता सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं देते। उन्होने कहा कि अगर तबीयत ने उनका साथ नहीं दिया तब भी फौजियों के लिए आंदोलन करने से वे पीछे नहीं हटेंगे।
उल्लेखनीय है कि वन रैंक वन पेंशन लागू न होने के कारण बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली, जिसे लेकर अन्ना हज़ारे, नरेन्द्र मोदी से बहुत नाराज़ हैं।