सरकार के चार साल के जश्न के बीच मुंबई में पेट्रोल पहुंचा 86 रुपये के पास

सरकार के चार साल के जश्न के बीच मुंबई में पेट्रोल पहुंचा 86 रुपये के पास

नई दिल्ली। जहाँ केंद्र की मोदी सरकार केंद्र में अपनी सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं वहीँ देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 14वे दिन में भी बढ़ोत्तरी जारी है।

पेट्रोल की कीमतों में कल के मुकाबले आज 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 16 पैसे की बढ़ोत्तरी की गयी है। आज बढ़ाई गयी कीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपये 12 पैसे हो गई है। वहीं कोलकाता में 80 रुपये 76 पैसे, मुंबई में 85 रुपये 93 पैसे और चेन्नई में 81 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 69 रुपये 6 पैसे, कोलकाता में 71 रुपये 61 पैसे, मुंबई में 73 रुपये 53 पैसे और चेन्नई में 72 रुपये 91 पैसे प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावो के तुरंत बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई थी जो आज भी जारी रही। कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 49 पैसे और डीजल पर 3 रुपये 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार अंतराष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी को कारण बताकर अपना दामन झटक लेती है। अभी तक सरकार की तरफ से कोई ऐसा आधिकारिक बयान नहीं आया जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सके कि सरकार तेल की कीमतें कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने जा रही है।

पट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कहा कि लोगों को लगा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रित करेगी लेकिन जनता के साथ धोखा किया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital