सरकार की विफलताएं छिपाने के लिए योग जैसे इवेंट करा रहे हैं पीएम मोदी : दिग्विजय
लखनऊ। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए पीएम मोदी योग जैसे इवेंट करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इवेंट मैनेजमेंट के ज़रिये अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।
लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को लेकर भी टिप्पणी की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने दलितो के लिए संघर्ष नहीं किया। इतना ही नहीं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन में आम सहमति बनाने के बीजेपी के तरीके पर भी सवाल उठाया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना तक से विचार विमर्श नहीं किया।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में किसानो हाल बेहद ख़राब है। मध्य प्रदेश में किसानो पर गोली चलवाई गयी। किसानों को 2-3 साल से फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा। नोटबंदी उस वक्त की गई, जब खरीफ की फसल बाजार में थी। कैश की कमी के चलते किसानों को सस्ते में उपज बेचनी पड़ी। गेहूं की अच्छी उपज हुई तो बड़े व्यापारियों की समर्थक मोदी सरकार ने गेहूं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया। नतीजतन, विदेशों से गेहूं आ जाने से किसानों को अपनी उपज का अच्छा दाम नहीं मिला।
उन्होंने कहा, वादे के मुताबिक मोदी सरकार किसानों को उपज का डेढ़ गुना दाम नहीं दिलवा सकी। एमपी में हक मांग रहे किसानों पर गोलियां चलवाईं, जिसमें आठ की मौत हो गई। उन्होंने शिवराज सिंह के उपवास को नाटक करार दिया।
दिग्विजय सिंह ने देश में जीेेएसटी के मौजूदा स्वरुप को लागू करने पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वरूप में जीएसटी लागू करने से देश में आर्थिक अराजकता पैदा होगी। दिग्विजय ने कहा कि जीएसटी उन्हीं देशों में सफल रहा, जहां इसका सिंगल स्लैब रहा। हमारे यहां जीएसटी के छह स्लैब हैं। वहीं, पेट्रोलियम पदार्थों, अल्कोहल को इसके दायरे से बाहर रखा गया।