सरकार की पकड़ से दूर हो रहे ललित मोदी ने लूसिया की नागरिकता के लिए किया आवेदन

lalit_vasundhra898765

नयी दिल्ली। सरकार की पकड़ से दूर होते जा रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कैरिबयाई देश सेंट लूसिया की नागरिकता लेने के लिए आवेदन कर दिया है। वे फिलहाल लंदन में रहकर निर्वासित ज़िन्दगी जी रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ललित मोदी ने खुद के साथ ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के लिए भी सेंट लूसिया नागरिकता के लिए आवेदन किया है। गौरतलब है कि सेंट लूसिया उत्तरी अमेरिका में स्थित है। यहां के समुद्री तट और रिजॉर्ट्स अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिलहाल सेंट लूसिया सरकार ने मोदी के इस आवेदन पर इंटरपोल से उनके सम्बन्ध में रिकॉर्ड तलब मांगा है। मोदी के सिलसिले में ये पता लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है कि उनके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।

ललित मोदी के खिलाफ भारत में कई मामले लंबित पड़े हैं। इंटरपोल की भारतीय शाखा ने यदि ललित मोदी के खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट भेजी तो उनकी सेंट लूसिया की नागरिकता लेने का आवेदन खारिज हो सकता है।

गौरतलब है कि ललित मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के उल्लंघन का आरोप लगाया है। ब्रिटेन का वीजा प्राप्त करने में ललित मोदी को सहायता उपलब्ध कराने को लेकर मोदी सरकार की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगे थे।

इस मुद्दे को विपक्ष ने भी काफी उछाला था। च्मोदीगेटज् के नाम से इसपर सियासत एक वक्त चरम पर पहुंच गई थी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी ललित मोदी की मदद को लेकर आरोप लगे थे। ललित मोदी पर साल 2012 से आईपीएल में मनी लॉन्ड्रिंग कानून की अवहेलना का आरोप है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital