समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है। शालिनी यादव ने शाम को ही कांग्रेस छोड़कर एसपी का दामन थामा था। शालिनी यादव 2017 में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं।
कांग्रेस ने अभी वाराणसी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वाराणसी लोकसभा सीट पर विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारेगा लेकिन अब समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार के नाम के बाद इस सीट पर वोटों का बिखराव तय माना जा रहा है।
2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट पर करीब 3 लाख 71 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की थी। पीएम नरेंद्र मोदी को 5,81,022 वोट, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को 2,09,238, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 75,614 वोट, बसपा उम्मीदवार विजय प्रकाश जैसवाल को 60,579 वोट और सपा उम्मीदवार कैलाश चौरसिया को 45,291 वोट मिले थे।
इस बार के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन है। ऐसे में माना जा रहा है कि सपा बसपा के बीच होने वाला मतों का विभाजन कुछ हद तक रुकेगा लेकिन अभी देखना होगा कि कांग्रेस वाराणसी से किसे उम्मीदवार बनाती है।